बनेवड़ा युवा कमेटी द्वारा पंचायत बाघसुरी में भंवर सिंह पलाड़ा एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2021 || नसीराबाद || बनेवडा यूवा कमेटी द्वारा आज ग्राम पंचायत बाघसुरी में । गांव की भीषण पेयजल समस्या से भंवर सिंह पलाड़ा को अवगत कराया और लिखित में ज्ञापन दिया साथ ही भंवर सिंह पलाड़ा एवं महेंद्र सिंह गुर्जर का युवा कमेटी के सदस्यों द्वारा साफा बंधवाया गया । पलाड़ा ने मौके पर ही एक्शन अजमेर को फोन लगाकर गांव की समस्या को जल्द से जल्द एक्शन प्लान बना कर पूरा करें और कहां है हर मंगलवार जिला परिषद में जनसुनवाई है आप कभी भी आ सकते हो । भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर ही हम कार्य करेंगे किसी से भी राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जाएगा और जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर मंगलवार जिला परिषद में जन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जन सुनवाई होती है गांव की कोई भी समस्या हो तो वहां कर रख सकता है । इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, समर सिंह,गुमान बजाड़, देवा बजाड़, कानाराम, सागर सिंह, मनोहर सिंह, विक्रम सिंह, हगामी लाल, महेंद्र कटारिया, लाला बजाड़, पप्पू लाल आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर