ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में भजनों का कार्यक्रम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा महा अतिशयकारी ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में विघ्नहरण 1008 श्री मुनि सुव्रतनाथ भगवान के समोशरण की स्थापना को तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संमिति सदस्याओ द्वारा श्रीजी के सम्मुख बहुत ही हर्षोल्लास एवम भक्तिभाव से भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि ज्ञानोदय तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन के निर्देशन में सुव्रतनाथ भगवान के समोशरण के सम्मुख भजनों पर भक्तिनृत्य किये गए इसमे संमिति की पाल बिछला इकाई,नाकामदार इकाई व सर्वोदय कॉलोनी इकाई की सदस्याओ ने भाग लिया
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि सभी महिलाएं एक से परिधान में सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को सफल में सहभागी बनी
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती कमलेश पालीवाल, श्रीमंती सुधा पालीवाल व युवा महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के सहयोग से पचास से अधिक सेवाकर्मियों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया । अंत मे सुकान्त भईया ने सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की
मधु पाटनी
Comments
Post a Comment