लायनवाद के स्थापना दिवस पर अनेक सेवा कार्य
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JAN-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जोंस की जयंती पर विभिन्न क्लब्स द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जायेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वर्ष 1917 में यूनाइटेड स्टेट्स में 27 क्लब्स के साथ लायंस क्लब की स्थापना की गई, जिसके संस्थापक लायन मेलविन जोंस का जन्मदिन 13 जनवरी पीड़ित मानव की सेवा करते हुए मनाया जाता है । लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के मेंबरशिप रिटेंशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लायन रामकिशोर गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अधिकाधिक नए सदस्यों को लायनवाद से जोड़ने , सदस्यों को क्लब गतिविधियों में भागीदारी, सामूहिक प्रयासों से बड़े प्रोजेक्ट करने , मुस्कराहट के साथ पीड़ित मानव की सेवा का संकल्प लेंगे ।
Comments
Post a Comment