इंदिरा रसोई योजना नंबर 96 हाउसिंग बोर्ड नसीराबाद के एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JAN-2021
|| नसीराबाद || इंदिरा रसोई योजना नंबर 96 हाउसिंग बोर्ड नसीराबाद के एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन आज पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर द्वारा रोडवेज बस स्टैंड नसीराबाद पर किया गया . जिसमें जरूरतमंद व्यक्ति व यात्रियों को नगर पालिका द्वारा निशुल्क भोजन प्रायोजित किया गया . जिसमें छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी क्रीति कुमावत, नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल, हनुमान मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भागचंद राजानी, शिव शंकर शर्मा, इंदिरा रसोई एनजीओ, कल्पना भटनागर, नसीराबाद पार्षद ललित गोविंदानी, संदीप गुर्जर,महेंद्र डाबी, प्रदीप सिंह राठौड़, महेश चावरिया, शंकर गुर्जर,नगरपालिका की टीम में ऋषि माथुर, राम अवतार वर्मा, शांति लाल कुमावत, छोटू सिंह रावत, घ्यानदास, पुनम गुर्जर,रवि योगी, आकाश घुस्सर, मनीष मीणा, सतवीर माली, उपदेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।।।।।
Comments
Post a Comment