प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना शिविर वार्ड 67 में रहा सफल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2021
|| जयपुर || जयपुर में शहीद अब्दुल हमीद नगर गणेशम 1st कॉम्प्लेक्स के पीछे एम. आई रोड वार्ड 67 (भाजपा किशनपोल मण्डल) में रामकिशन सोनी मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में रहीस अहमद कुरैशी भाजपा पार्षद प्रत्याशी के सौजन्य से प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना शिविर लगाया गया।शिविर में काफ़ी संख्या में थडी,ठेले वाले,फुटपाथ पर कमाने वाले लोग उपस्थित हुए।उन सभी भाईयों का 10000/- रूपये के लोन के लिये Online आवेदन पत्र भरवाये गये।काफ़ी संख्या में उन भाईयों में से आवेदन पत्र मान्य भी हुए।आगे भी प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना जारी रहेगी और अलग-अलग वार्डों में शिविर लगायें जायेगे।शिविर में वरिष्ठ कार्यकर्ता बुन्दू कुरैशी,सुहेल खान,नवाब कुरैशी,अन्नू वकील साहब,बब्लू अंसारी ,मुहम्मद केफ,साहिल एवं भाजपा कार्यकर्ता रहे।।।।।।।।
Comments
Post a Comment