उदय सेवा संस्थान की और से 40 महिलाओं को बांटी गई ऊनी कम्बले*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JAN-2021 || सीकर || शनिवार को उदय सेवा संस्थान द्वारा वार्ड नं 64,अब्दुल्लाह मस्जिद के पास,जगमलपुरा रोड़ पर नार्थ चौकी प्रभारी सहायक निरीक्षक हिदायत अली व वार्ड पार्षद सुगनी देवी की उपस्थिति में जरूरतमंद बुजुर्गो व विधवा महिलाओं का सम्मान कर 40 ऊनी कम्बल का वितरण किया गया। उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बड़गुजर ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद बुजुर्ग व विधवा महिलाओ को ऊनी कम्बलों का वितरण किया गया। *कार्यक्रम में नार्थ चौकी प्रभारी हिदायत अली ने कहा समाज के पिछड़े व अंतिम तबके की सेवा करना ईशवर की सेवा के समान है बुजुर्ग हमारी धरोहर है इनक सम्मान हमारी जिम्मेदारी है जरूरतमंद बुजुर्ग व विधवा महिलाओ का सम्मान कर कम्बल बांटना प्रशंसनीय व अनुमोदनीय कार्य है इस दौरान यूथ विंग अध्यक्ष रहिस खान, सूबेदार इकबाल अली, सलीम तंवर, समीर नारू,एडवोकेट नरेश भूकर, बुजुर्ग व विधवा महिलायें उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर