मूक बधिर बच्चो को दिए 15 कंप्यूटर कंप्यूटर शिक्षा आज की जरूरत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JAN-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय के बच्चो के अध्ययन के लिए कम्प्यूटर भैंट किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर के सहयोग से 15 कंप्यूटर एवम माउस संस्था प्रधान संतासिंह को प्रदान किये गए । ताकि यहाँ पढ़ने वाले बच्चे कंप्यूटर का भी ज्ञान ले सके । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी, संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, लायन रमाकांत बाल्दी, क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, कोषाध्यक्ष लीना विश्वा, लायन आभा गांधी, लायन रामकिशोर गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment