श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाभियान में 101000 रूपए की राशि भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-JAN-2021
|| अजमेर || श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य हेतु निधि संग्रहण अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर ने भी अहम भूमिका निभाते हुए राशि भैंट की । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब सदस्य लायन हनुमान दयाल बंसल एवम लायन उषा बंसल ने अजमेर प्रभारी अजीत अग्रवाल सी ए को एक लाख एक हज़ार का चेक दिया । इस अवसर लायंस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment