SBI बैंक की मुख्य शाखा में पूर्णतया स्वचालित कम्प्यूटरीकृत नोट सत्यापन मशीन का उद्घाटन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-DEC-2020
|| अजमेर || भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अजमेर द्वारा आज शाखा परिसर में पुलिस सैलेरी
पैकेज योजना के अर्न्तगत दुर्घटना में मृत्यु होने पर पुलिस कर्मियों के आश्रित परिवारों
को 90.00 लाख की सहायता राशि के चैक बैंक के महाप्रबंधक श्री शिव ओम दीक्षित
व उप महाप्रबंधक श्री सुजीत कुमार के करकमलो द्वारा तीन पुलिस कर्मियों आश्रितों
को 30.00 लाख प्रत्येक की सहायता राशि के चैक प्रदान किये गये।
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में
पूर्णतया स्वचालित कम्प्यूटरीकृत नोट सत्यापन मशीन का उद्घाटन भी किया
साथ ही आज भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अजमेर में बैंक के महाप्रबंधक श्री
शिव ओम दीक्षित व उप महाप्रबंधक श्री सुजीत कुमार ने पूर्णतया स्वचालित
कम्प्यूटरीकृत नोट सत्यापन मशीन (Fully Automated Note verification and
Processing Machine) का उद्घाटन भी किया। शाखा के सहायक महाप्रबंधक श्री
नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उक्त मशीन के प्रारम्भ होने से गले सडे, फटे पुराने व साफ
नोटो को छाटने में सुविधा मिलेगी जिससे ग्राहको को एटीएम व शाखा के माध्यम से
साफ सुथरे नोट प्राप्त हो सकेंगे। जिससे ग्राहको की समस्या का समाधान होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री दीक्षित ने बैंक की ऋण समाधान योजना एवं दिनांक
12 दिसम्बर 2020 को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत की जानकारी भी साझा की एवं
ग्राहको को इसका सम्पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया
Comments
Post a Comment