मदार क्षैत्र के सामाजिक कार्यकर्ता समर सिंह धानका एवं मुन्ना मंसूरी द्वारा मदार रेलवे स्टेशन के सामने लम्बे समय से बन्द पड़ी रोड लाईटो को चालू कराया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-DEC-2020
|| अजमेर || मदार क्षैत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता समर सिंह धानका एवं मुन्ना मंसूरी द्वारा मदार रेलवे स्टेशन के सामने हरिओम नगर के पास की काॅलोनीयो में लम्बे समय से बन्द पड़ी रोड लाईटो को चालू कराया गया तथा सम्पूर्ण क्षैत्र में बन्द पड़ी लाईटो को शीघ्र ही चालू कराया जाएगा । गौरतलब है कि मुन्ना मंसूरी द्वारा सामाजिक हित में कई कार्य किए गये विगत दिनों में मदर रेलवे स्टेशन के पास अंदर पास ब्रिज में पानी भर जाने की समस्या को लेकर भी उन्होंने ज्ञापन सौपा था ।
Comments
Post a Comment