अल कुरैश एकता मंच के तत्वावधान में एम सादिक़ पठान जी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान का सम्मान किया एवं कुरैशी समाज के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2020
|| जयपुर || अल कुरैश एकता मंच के तत्वावधान में एम सादिक़ पठान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मान किया गया एवं अल कुरैश एकता मंच व मोर्चे के पदाधिकारियों के द्वारा कुछ प्रस्तावित नामों का ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी एवं ज़िला अध्यक्ष के लिए दिये गये।प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा आश्वासन दिया गया हैं कि समस्त नामों पर विचार विमर्श कर प्रदेश कार्यकारिणी एवं ज़िला कार्यकारिणी में सभी को कोई ना कोई पद दिया जायेगा।आयोजन में अल कुरैश एकता मंच,कुरैशी समाज एवं अल्पसंख्यक मोर्चे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी एवं ज़िला अघ्यक्ष के लिए निम्न नाम दिये गये।
:-प्रदेश कार्यकारिणी के लिए
1:- फ़रमान कुरैशी भाई
2:- अकरम कुरैशी भाई
3:- महेबूब कुरैशी भाई (पार्षद प्रत्याशी)
4:- मोहम्मद साबिर कुरैशी भाई
5:- गुलज़ार कुरैशी भाई
:-ज़िला अध्यक्ष के लिए
1:- फैसल कुरैशी भाई (पार्षद प्रत्याशी)
2:- रहीस अहमद कुरैशी भाई (पार्षद प्रत्याशी)
3:- सलमान कुरैशी भाई
4:- नवाब कुरैशी भाई
5:- जावेद कुरैशी भाई
6:-फकरूद्दिन कुरैशी भाई
7:- चिराग़ कुरैशी भाई
8:- इमरान कुरैशी भाई
9:- बाबू कुरैशी भाई
10:- साबिर कुरैशी भाई
11:- असलम कुरैशी भाई
सौजन्य से
*अल कुरैश एकता मंच*
Comments
Post a Comment