उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल नशीराबाद शाखा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-DEC-2020
|| नसीराबाद || उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर मंडल नशीराबाद शाखा द्वारा आज ट्रैक मेंटेनर कोटी में कार्यरत कर्मचारियों की दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं के निवारण के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया गया । कर्मचारियों ने दोपहर के भोजन अवकाश के समय जोन के सभी एस एस ई (रेल पथ) कार्यालय पर ट्रक मेंनो की समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान एकत्रित करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया । उन्होंने बताया कि ट्रेक मेंटेनर कर्मचारियों की शीतकालीन पेट्रोलिंग 12 किलोमीटर तक सीमित की जाए और ट्रैक मेंटेनर कर्मचारी को विंटर जैकेट, हेलमेट, एलइडी, टो पे, बैकअप बैटरी एवं आधुनिक उपकरण इत्यादि उपलब्ध कराए जाएं और ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों को सेफ्टी शूज तुरंत गति से उपलब्ध करवाने की मांग की गई सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया ।।।।।।
Comments
Post a Comment