सदगति प्रदाता गऊमाताओं की सेवा कर पुण्य कमाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पंचशीलनगर स्थित कांजी हाउस में अशक्त गऊमाताओं को सात सौ किलो हरी पत्तेदार पोष्टिक हरी सब्जियां क्लब के पूर्व सचिव लायन घेवरचंद नाहर व लायन सीमा नाहर के सहयोग से अर्पण की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि इन दिनों सब्जी की मंडियों में हरी एवम पत्तेदार सब्जियां बहुतायत में उपलब्ध हैं एवम इनमें पौष्टिकता भी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है इसलिए गऊमाताओं को यह सेवा क्लब सदस्यों व भामाशाहों के सहयोग से समय समय पर अर्पित की जा रही है।
क्लब सचिव रूपेश राठी ने पशुधन की सेवा करने वाले सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रखी जाएगी। लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment