छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा आज शाम लाल डिग्गी पर रक्षा संपदा दिवस मनाया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2020
|| नसीराबाद || छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा रक्षा संपदा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा पूर्व उपाध्यक्ष योगेश सोनी, वित्त चेयरमैन तरन्नुम अख्तर पार्षद प्रतिनिधि ज्ञान मेहरा,समाजसेवी नवाब कुरैशी एडवोकेट उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ अरविंद नेमा उपाध्यक्ष योगेश सोनी चेयरमैन तरन्नुम अख्तर समाजसेवी नवाब कुरैशी एडवोकेट ज्ञान मेहरा , वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोयल आदि ने रक्षा संपदा,आर्मी व छावनी परिषद की मेहता के बारे में बताया ।सीईओ अरविंद नेमा द्वारा बताया गया की शीघ्र ही माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जनवरी माह में छावनी ई पोर्टल की शुरुआत करेंगे । श्री अरविंद नेमा द्वारा छावनी परिषद कर्मचारी द्वारा कोरोना काल में की गई को की गई सेवाओं को सराहा गया तथा छावनी परिषद के विकास कार्यों ,स्वच्छता पखवाड़ा आदि की जानकारी रक्षा मंत्रालय को समय-समय पर दी गई। कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष योगेश सोनी ने माननीय रक्षा मंत्री के छावनी के नाम संदेश को पढ़कर सुनाया ।कार्यक्रम में छावनी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment