लायन्स क्लब का आयोजन" कौन बनेगा विजेता" प्रकृति के रंगों पर आधारित प्रतियोगिता सम्पन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-DEC-2020
|| अजमेर || लायन्स क्लब अजमेर की दिसंबर माह की प्रथम सभा वर्चुअल जूम पर सम्पन्न हुई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गाँधी ने बताया कि नए प्रयोग के तहत "कौन बनेगा करोड़पति" की तर्ज पर "कौन बनेगा विजेता" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्लब के सभी सदस्यों ने इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन लायन नीता भटनागर ने कुशलता एवम सफलता के साथ किया । क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि आयोजन में पांच टीमों को सम्मलित किया गया । हर टीम की रंगों के अनुसार उनकी पहचान बनायी गयी । जिन्होंने काफ़ी कठिन प्रश्नों से जूझते हुए सही जवाब दिए। इसी के साथ साथ टीमों ने रंगो के साथ अपने वातावरण को और अपने आप को उन्हीं रंगों में प्रस्तुत किया।लायन नीता भटनागर की सफल प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।
प्रतियोगिता में प्रथम -लायन रमाकांत बाल्दी (पीला), द्वितीय -लायन दिनेश गुप्ता (नीला रंग)
तृतीय -लायन बी. एन. अरोड़ा (लाल ) विजेता रहे । कार्यक्रम संयोजक लायन टीकम चन्द के अनुसार बेस्ट डेकोरेशन में लायन रमाकांत बाल्दी एवं लायन बी. एन. अरोड़ा श्रेष्ठ रहे।अन्त में अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment