मानसरोवर थाना क्षेत्र में हमले में घायल हुए पत्रकार अभिषेक सोनी की मौत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-DEC-2020
|| जयपुर || मानसरोवर थाना इलाके में 8 दिसंबर की रात को पत्रकार अभिषेक सोनी और महिला साथी पर हुए हमले में गंभीर घायल पत्रकार अभिषेक सोनी की बुधवार देर शाम मौत हो गई गौरतलब है कि पत्रकार अभिषेक सोनी निवासी ऋषि गालव नगर गलता गेट करीब 15 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे और बुधवार देर शाम को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था, लेकिन अन्य आरोपित पुलिस पकड से दूर हैं. इधर पत्रकार अभिषेक सोनी की मौत की सूचना मिलने पर पत्रकारो में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मौत की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए मानसरोवर थाने में डेरा जमाए हुए हैं और मामले की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनिश कुमार शर्मा ने बताया कि घायल पत्रकार अभिषेक सोनी की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे ।।।।।।।।
Comments
Post a Comment