मास्क लगाओ रोको टोको अभियान भजनगंज में मास्क वितरित एवम समझाईश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2020 || अजमेर || जिला प्रशासन की ओर से कोरोना
संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब
अजमेर शौर्य द्वारा मास्क लगाओ एवम रोको टोको अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष
सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न कॉलोनी, हरिओम
मार्ग, भजनगंज आदि क्षेत्रों में आमजन को मास्क लगाकर ही कार्य करने के लिए समझाया
गया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें टोका गया । उन राहगीरो को भी रोका एवम
टोका गया जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे । उन्हें मास्क देकर हमेशा लगाए रखने की
समझाईस की गई । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि
कोरोना बचाव के लिए इन क्षेत्रों में जनजागरूकता का कार्य किया । 76 लोगो को क्लब
सचिव लायन ममता विश्नोई की ओर से मास्क दिए गए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने
बताया कि मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने,
सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की परिवार जनो से अपील
की गई । इस अवसर पर क्लब की सदस्य लायन अभिलाषा बिश्नोई द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को
खाद्य सामग्री प्रदान की गई ।
Comments
Post a Comment