संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने किया निरीक्षण कोरोना जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2020
|| नसीराबाद || नसीराबाद में बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉक्टर वीणा प्रधान ने उपखंड कार्यलय का निरीक्षण किया । जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने बुधवार को बस स्टैंड स्थित व्यापारिक स्कूल और राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता से चर्चा कर उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय कर्मचारियों के कार्यों पर साधुवाद दी।ओर नगरपालिका व शहर की सरकारी स्कूलों व अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोरोना जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली उपखंड कार्यालय से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई ।
रैली में राहगीरों और आमजन को कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेन्स रखने व सरकार की ओर से जारी गाइड़ लाइन की पालना करने की सलाह देते हुए मास्क बाटे। रैली में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी कीर्ति कुमावत ,नगरपालिका पार्षद, छावनी परिषद के कर्मचारी व उपखंड कार्यलय व विभागों के कर्मचारी शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment