श्री_सीमेंट_की_अनूठी_पहल-सशस्त्र सेना के शहीदों के परिजनों को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट उपलब्ध करवाई जायेगी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2020 || जयपुर|| श्री_सीमेंट_की_अनूठी_पहल-सशस्त्र सेना के शहीदों के परिजनों को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट उपलब्ध करवाई जायेगी भारतीय सेना के दक्षिणी-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-सी, लेफ्टीनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ठ सेवा मेडल, विशिष्ठ सेवा मेडल ने आज शहीदों के परिवारों के लिए एक परियोजना "नमन" का आगाज किया। देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट द्वारा पोषित इस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत पिछले 20 वर्षो में सशस्त्र सेनाओं के शहिदों के परिवारों को अपना घर बनाने के लिए कंपनी द्वारा मुफ्त सीमेंट उपलब्ध करवाई जायेगी । परियोजना का शुभारंभ विजय दिवस से पूर्व किया गया। 1971 के बांगलादेश युद्ध में भारत की जीत एवं भारतीय सेना के सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की यादगार में 16 दिसंबर को देश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है । "नमन" योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 की अवधि में सशस्त्र सेना के जो सैनिक संग्राम में शहीद हुए उनके परिवार अथवा निकटतम परिजनों को 4000 वर्ग फुट तक के भुखण्ड में स्वयं के निवास का निर्माण करने के लिए श्री सीमेंट द्वारा मुफ्त सीमेंट उपलब्ध करवाई जायेगी। ऐसे परिवार देश में स्थित श्री सीमेंट कंपनी के किसी भी कारखाने या ईकाई में सम्पर्क कर सीमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के शुभारंभ के अवसर पर लेफ्टीनेंट जनरल आलोक क्लेर के कर कमलों द्वारा दो वीर नारियों श्रीमती सुनिता देवी एवं श्रीमती सुदेश के नाम से सीमेंट रीलीज आदेश जारी किये गये। इस अवसर पर योजना की विधिवत शुरूआत करते हुए लेफ्टीनेंट जनरल आलोक क्लेर ने कहा “देश की सेवा में अपने जीवन की आहुति देने वाले वीर सपूतों के प्रति आस्था और संबल प्रदान करने हेतु श्री सीमेंट का यह एक प्रशंसनीय कदम है। यह एक अभूतपूर्व और अनूठी पहल है। शहीदों के कल्याण हेतु श्री सीमेंट की यह पहल सही अर्थ में भारतीय सेना के इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाये रखेगी। मेरा मानना है कि अपने परिवार की चिंता किए बिना देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों एवं सेना का मान एवं हौसला बढ़ाने के लिए देश के अन्य बड़े उद्योग भी इस कदम से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि देश की सेनाओं एवं सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के लिए और भी कदम उठाये जाने की आवश्यकता है और उनके कल्याण के लिए कोर्पोरेट क्षेत्र को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर श्री सीमेंट के संयुक्त प्रबन्ध निदेशक श्री प्रशांत बाँगड़ ने कहा "चूंकि घर के निर्माण में सीमेंट की महत्ति भूमिका है, अतः हमने सोचा कि "नमन" योजना के माध्यम से शहीदों के परिवारों को अपना घर बनाने के लिए हम भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मातृभूमि की सेवा में बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में यह भूमिका निभाना हमारे लिए गौरव का विषय है। हम देश के महान शहीदों को नमन करते हैं। मैं इस अवसर पर हमारा मार्गदर्शन करने एवं योजना को स्वीकृति देने के लिए देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का भी आभार व्यक्त करता हूँ।" यह योजना भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड , राज्य सैनिक बोर्डों एवं जिला सैनिक बोर्डों के सहयोग से संचालित की जायेगी। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष (वाणिज्यिक) श्री संजय मेहता एवं संयुक्त अध्यक्ष (वाणिज्यिक) श्री अरविंद खीचा, उपाध्यक्ष श्री के. के. जैन एवं कंपनी सचिव श्री एस. एस. खंडेलवाल भी उपस्थित थे। ++++++++++++++++++++

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न