जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल दिए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2020
|| अजमेर || बढ़ती सर्दी एवम कंपकंपाती ठंड से बचाव के लिए लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कंबल प्रदान किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आपकी जरूरत हमारा सहयोग के तहत पंचशील नगर स्थित कच्ची बस्ती के 11 जरूरतमंद चयनित परिवारों को लायन रीना श्रीवास्तव की ओर से गर्म ऊनी कम्बल दिए गए । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि ये परिवार काफी गरीब है एवम मजदूरी करते है । ये लोग झोपड़िया बनाकर रह रहे है ।
Comments
Post a Comment