नसीराबाद नगर पालिका में 7 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कोरोनावायरस कि रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-DEC-2020
|| नसीराबाद || नसीराबाद नगर पालिका में 7 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कोरोनावायरस कि रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी एवं नगरपालिका टीम द्वारा आज जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया । नगर पालिका नसीराबाद व छावनी परिषद के द्वारा उपखंड प्रशासन के सहयोग से संयुक्त तत्वाधान में नसीराबाद उपखंड के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के साथ सभी राजकीय कार्यालयों के सहयोग से कोरोनावायरस बचाव हेतु चल रहे राज्य सरकार के जन आंदोलन अभियान में एक महारैली का आयोजन किया गया जिसको संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली उपखंड कार्यालय गान्धी चौक होते हुए बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई । रैली में सभी राजकीय कार्यालयो का सहयोग प्राप्त हुआ नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल द्वारा बस स्टैंड पर धन्यवाद ज्ञापित कर रेली समाप्ति की घोषणा की गई । नगर पालिका द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को लगभग 2500 मास्क का वितरण किया गया और पोस्टर लगाए गए और आमजन को जागरूक किया गया । रैली में संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान, उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी कृति कुमावत, ऋषि माथुर, राजपाल सिंह शेखावत, राम अवतार वर्मा, शांति लाल कुमावत, ध्यान दास, रवि योगी, आकाश घुस्सर, मनीष मीणा, सतवीर माली, उपदेश कुमार शर्मा, छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक आशीष, कमल जमादार, व अन्य कर्मचारी तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष शंभू साहू पार्षद सरोज बिस्सा, प्रदीप मित्तल, संदीप गुर्जर, महेंद्र डाबी, सत्यनारायण शर्मा,प्रशांत मेहरा, राजेश कुमार अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।।।
Comments
Post a Comment