समाज सेवीका राधा रानी वैष्णव व अन्य समाजसेवियों की तरफ से सभी अलीगढ़ वासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
समाज सेवीका राधा रानी वैष्णव व अन्य समाजसेवियों की तरफ से सभी अलीगढ़ वासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिवाली के त्यौहार में आपके घर माँ लक्ष्मी जी की असीम कृपा हो जो आपकी झोली खुशियों से भर दे
धनतेरस 2020 पूजा मुहूर्त
इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवर को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है।
💵💴💶💷💰
ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को है। इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आपको धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए।
तिथि एवं मुहूर्त
1)धनतेरस=12-11-2020 को रात 09:30 बजे से 13-11-2020 की संध्या 05:59 बजे तक रहेगी
2) चतुर्दशी = 13-11-2020 को संध्या 6:00 बजे से 14-11-2020 को दोपहर 2:16बजे तक रहेगी
3) अमावस्या = 14-11-2020 को दोपहर 2:17 बजे से 15-11-2020 कि सुबह10:36 बजे तक रहेगी
4) दिवाली पूजन = 14-11-2020 शाम को 5:29 से 7:24 तक
5) गोवर्धन पूजा =15-11-2020 को सुबह 10:36बजे के बाद की जाएगी।*
Comments
Post a Comment