कोरोना जागरूकता रैली का होगा स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-NOV-2020
|| अजमेर || जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा, नगरनिगम एवम जिला प्रशासन द्वारा निकलने वाली जागरूकता रैली का स्वागत लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा चौपाटी पर किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सोमवार को प्रातः 9 बजे जागरूकता रैली कलेक्टरेट से निकलकर अजमेर क्लब चौराहा, सावित्री कॉलेज चौराहा, बजरंगगढ़ चौराहा होती हुई पुरानी चौपाटी समाप्त होगी । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि पुरानी चौपाटी पर रैली का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जाएगा एवम रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जलपान कराया जाएगा । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि लाउड स्पीकर द्वारा आमजन को मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की जाएगी । इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।
Comments
Post a Comment