जरूरतमंद परिवार की लाडो खुशी खुशी अपने ससुराल जाएगी लोकडाउन से बेरोजगार हुवे परिवार को किया सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-NOV-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में कल्याणीपुरा के ऐसे जरूरतमंद परिवार जिसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी तत्पश्चात करोना काल की वजह से बेरोजगारी की स्थिति में लाडली पुत्री कविता का विवाह करने में असहजता महसूस कर रहा था को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी के करकमलों द्वारा बालिका के विवाह में व विवाह उपरांत ग्रहस्थ जीवन मे कार्य आने वाली सामग्री जिसमे दुल्हन का बेस,20 साड़ियां,दूल्हे का सूट,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,रसोई के कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के सभी प्रकार के आइटम,गेसचूल्हा,
ओवन,कुकर,मिक्सी,प्रेस,
पंखा,बेडशीट,,स्वेटर्स,
ब्लेंकेट्स,घड़ा
कोठी,,घर वालो के कपड़े, ,सजावट का सामान,कुर्सी सेट आदि सरावगी मोहल्ला इकाई की सदस्याओ,श्री प्रदीप जैन सिंघी, लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य व समाजसेवी राकेश पालीवाल,लायन अतुल मधु पाटनी आदि के सहयोग से सेवा दी गई कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी ने बताया कि इससे पूर्व उनसठ बालिकाओं के विवाह में संमिति व क्लब द्वारा सहयोग दिया जा चुका है
सरावगी मोहल्ला इकाई अध्यक्ष मंजू गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर लायन अतुल मधु पाटनी श्रीमती रेणू पाटनी,जैन समाज के निर्मल गंगवाल, आदि मौजूद रहे अंत मे संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे इस सेवा को अनुकरणीय बताया व प्रशंसा की
Comments
Post a Comment