संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने किया आकस्मिक निरीक्षण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-NOV-2020 || अजमेर || संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने किया आकस्मिक निरीक्षण संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने अजमेर के पास सराधना ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होेंने कार्यों पर श्रमिक संख्या बढ़ाने और श्रमिकों को अधिक काम कर मजदूरी बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सराधना क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे जोलिया पुराना नाडा मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। यहां कोविड-19 के अन्तर्गत जारी गाईड लाईन्स के अनुसार उचित दूरी रखते हुए कार्य किया जा रहा था। दवाईयां व अन्य सुविधाएं मौके पर उपलब्ध थी। श्रमिकों के लिए छांव तथा पीने के पानी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इसके बाद डाॅ. प्रधान ने ग्राम लोहड़िया में चारागाह निर्माण कार्य का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने कार्य में गति लाते हुए पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए श्रमिकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने चोर नाडा खुदाई एवं पाल निर्माण मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। श्रमिकों को 185 रूपये प्रतिदिन पारिश्रमिक दिया जा रहा था। उन्होंने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनता से चर्चा की। पंचायत समिति में किए जा रहे आधार सीडिंग कार्य का जायजा लिया गया। आमजन को आधार सिडिंग के बारे में जानकारी दी।उन्होंने केसरपुरा में सीनियर सैकण्डरी स्कूल में खेल मैदान का निरीक्षण किया। करीब 9.12 लाख रूपये की लागत से बने खेल मैदान में बास्केट बाॅल, कोर्ट, क्रिकेट मैदान, वाॅलीबाॅल व दौड़ने हेतु ट्रैक भी उपलब्ध है। संभागीय आयुक्त ने ट्रैक को सही करवाते हुए उस पर लाल मिट्टी डलवाने तथा उसको रोलर से समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अर्जुनपुरा पटरी निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर