जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा रोको टोको एवं मास्क पहनाओ अभियान चलाया गया !

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-NOV-2020 || अजमेर ||  कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन अजमेर द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज पार्षद विजय गहलोत के नेतृत्व में रोको टोको एवं मास्क पहनाओ  अभियान चलाया गया !पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि वार्ड नंबर 29 रामगंज सुभाष नगर अशोक बिहार गढ़ी मालियान जोन्स गंज क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए  बिना मास्क पहने  आमजन को रोका गया टोका गया एवं मास्क पहनाया गया। इस अवसर पर चेतन सैनी पूनमचंद सुईवाल रमेश चंद्र गढ़वाल  हर्षवर्धन प्रथम गहलोत  तरुणा  सुरेश मौर्य  जयसिंह गहलोत  सुरेश सैनी  दिनेश शर्मा विजय असरवा  सतनारायण  देवेंद्र गहलोत  हेमराज मौर्य  इंदिरा शर्मा आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आमजन को  मास्क पहनने की समझाइश करी एवं जरूरतमंदों को 500 मास्क वितरित किए।जवाहर फाउंडेशन के अजमेर प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया की सभी 7 विधानसभा में टीम बनाकर कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं और राजस्थान सरकार और अजमेर प्रशासन द्वारा जवाहर फाउंडेशन को पुनीत कार्य के लिए सराहा गया इसकी भी स्वागत करते हैं फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने अजमेर को अपनी कर्म भूमि बनाने की जिम्मेदारी टीम जवाहर फाउंडेशन अजमेर को दी है उस पर पूरी तरह अमल करने का प्रयास निरंतर जारी है ।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर