मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने के लिए विशेष शिविर कल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2020 || अजमेर || मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने तथा संशोधन के लिए 29 नवम्बर तथा 6 दिसम्बर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। आमजन अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर वहां उपस्थित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2021 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर को कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन उपरान्त 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020 तक अर्हता 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाताओं के नाम पुनरीक्षण कार्यक्रम में जोड़े जाएंगे। इसमें लिए निर्धारित प्रारूप 6 में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा मतदाता सूची से नाम हटवाने हेतु प्रपत्रा-7 एवं नाम व पता संशोधन हेतु प्रपत्रा-8 में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए 29 नवम्बर तथा 06 दिसम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करेंगे। विशेष शिविर की तिथियों को आमजन अपने निकटतम मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने तथा संशोधित करने हेतु बीएलओ को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर