जरूरतमंद एक सो पचास बच्चो को गणवेश का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-NOV-2020
|| अजमेर || नर सेवा नारायण सेवा के तहत आज जरूरतमंद बच्चो को लायंस क्लब अजमेर आस्था एवं मानव अधिकार परिषद के द्वारा नए वस्त्र वितरण किये गए लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लॉयन संदीप गोयल ने बताया कि इस सेवाकार्य में समाजसेवी लॉयन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता के सहयोग से नौसर, कोटडा,पंचशील आदि क्षेत्रो में रहने वाले जरूरतमन्द बच्चो को ड्रेसे भेंट करी
क्लब सचिव रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि सर्द ऋतु प्रारम्भ हो गई है व दोनो संस्थाएं मिलकर गर्म वस्त्र शीघ्र ही वितरण करेगी यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। मानव परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक उनकी आवश्यकताओं की वस्तुएं पहुंचाने का रहता है।
Comments
Post a Comment