नसीराबाद छावनी परिषद में कोरोनावायरस को देखते हुए सभी विवाह स्थलों पर जाकर कोरॉना से बचने के बारे में लोगो से समझाईश करने के दिशा निर्देश दिए गए ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-NOV-2020
|| नसीराबाद || नसीराबाद छावनी परिषद में कोरोनावायरस को देखते हुए सी ई ओ अरविन्द नेमा के निर्देशानुसार कोरोना एडवायजरी टीम गठित की गई टीम को दि.25 एवम 26 को शहर के सभी विवाह स्थलों पर जाकर कोरॉना से बचने के बारे में लोगो से समझाईश करने के दिशा निर्देश दिए गए । टीम में सत्य प्रभा, आशीष शर्मा और कमल सौदे सभी मौजूद थे ।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment