भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने दरगाह ज़ियारत की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-NOV-2020
|| अजमेर ||  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने दरगाह ज़ियारत की 


अजमेर सूफी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने ख़्वाजा साहब की चौखट चूमी उन्हें दरगाह के ख़ादिम व भाजपा अजमेर के प्रवक्ता सैयद अफशांन चिश्ती ने ज़ियारत कराई इस मौके पर शफ़ीक़ खान , महेराज चिश्ती , वशीम चिश्ती , गुलाम मुस्तफा , जाहिद चिश्ती , जैनुल आबेदीन गोसी , इशहाक गोसी , अज़मत भाई ,सलीम मोहम्मद , आदि मौजूद थे अंजुमन की ओर सैयद ऐनुद्दीन चिश्ती ने दस्तार बंदी की दरगाह कमेटी की तरफ से मिनहाज आलम , रहमान खान ने भी दस्तार बन्दी की 
उसके बाद दिल्ली गेट के बाहर निजी होटल में प्रेस वार्ता रखी गई 
गत 2 वर्षों की कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार की विफलताओं को बताया।
, गत दो वर्षों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी गई।
- छात्रों को लिए हायर एजुकेशन लोन नन्द कर दिये गये।
गत माह आर.पी.एस.सी. में सदस्य बनाये जाने के दौरान भी मुस्लिम समाज की
अनदेखी की गई।
उर्दू भाषा के तृतीय भाषा के रूप में मान्यता समाप्त करने की तैयारी।
- गत दो वर्षों में अल्पसंख्यकों से जुड़े निगम व बोडों का गठन नहीं किया गया। जबकि
हज जैसे मुकद्दस सफर के फार्म भरना भी चालू हो चुके है।
अल्पसंख्यक दित्त विकास निगम की तमाम गतिविधियों पर विराम।
सरकार ने अपने मंत्रीमण्डल में अल्पसंख्यकों को कम महत्व का विभाग दे रखा है वो
भी एक अल्पसंख्यक मामलात विभाग।
- मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद भी कोई प्रगति नहीं।
- मदरसों में शिक्षा सामग्री व खेल सामग्री का वितरण बंद है।
- वर्तमान समय में कोरोना काल में प्रदेश की सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं में
ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था की गई है जबकि मदरसों को ऑनलाईन व्यवस्था से
पंचित रखा गया है। जिससे 2.5 लाख अल्पसंख्यक बव्यों का भविष्य अंधकार में डूब
चुका है।
- पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है व कानून व्यवस्था लड़खड़ा रही है।
- हाल ही में छ: निगमों जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में हुए चुनाव में भारी तादाद में
अल्पसंख्यक पार्षद विजय होने के बावजूद मुस्लिम समाज को दरकिनार किया, मेयर
पद से वंचित कर दिया।
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेशाध्यक्षा डॉ. सतीश पूनियां की मेहनत रंग लाई। समाज के
प्रति जवाबदेही कार्य करने से अल्पसंख्यकों का भाजपा के प्रति लगाव बढ़ा।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर