सांसद श्री चौधरी ने सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याक्षियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही पंचायतराज चुनावों में कोविड-19 से बचाव एवं आवश्यक सावधानी भी रखें।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-NOV-2020
|| अजमेर ||
अजमेर से हीरालाल नील की रिपोर्ट
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने गत 15 दिनों से कोविड-19 से सक्रमंण के पश्चात आज स्वास्थ्य में आवश्यक सुधार होने पर पंचायतराज चुनाव 2020 के तहत अजमेर जिले के सभी ग्रामीण मतदाताओं एवं आमजन से भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा समर्थित उम्मीदवारांे के पक्ष में मतदान कर जितानें की अपील की ।
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि आगामी 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को राज्य में पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत अजमेर में भी चार चरणों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होने जा रहे है। अतः मेरा आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि आप इन चार चरणों के पंचायत राज चुनावो में भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों के पक्ष में अपना अमूल्य मत देकर एव दिलाकर अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनावे। ताकि प्रदेश में जनविरोधी एव वादा खिलाफी वाली इस झूठी सरकार के कुशासन का अंत हो सके ।
Comments
Post a Comment