विश्व खाद्य दिवस पर स्लम एरिया में फ़ूड वितरण अन्न को बर्बाद न होने का ले संकल्प
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर स्लम एरिया में फ़ूड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वैशालीनगर स्थित शिव विहार कच्ची बस्ती के जरूरतमंद लोगो एवम राहगीरों को अल्पाहार कराया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि लोगो को बताया गया कि सन्तुलित आहार स्वस्थ्य जीवन का आधार है ।इसलिए हमें जरूरत के हिसाब से उपयोग में लेना चाहिए । अन्न का दुरुपयोग न हो, बर्बाद न हो । प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अन्नदाताओ, किसानों एवम श्रमिको की मेहनत एवम कठिन परिश्रम से ही आज अन्न खेत से हमारे घर तक पहुँचता है । इसलिए दृढ़ संकल्प ले कि हम अन्न का अनादर नही होने देंगे । लायन राजेश जादम की ओर से सभी को अल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर स्लम एरिया के बच्चो को बिस्कुट, टॉफ़ी भी प्रदान की गई ।
Comments
Post a Comment