वाहन चोर की जमानत मंजू, अधिवक्ता धर्मेश मेहरा व संतोष जाटव ने की पैरवी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-OCT-2020
|| अजमेर || वाहन चोर की जमानत मंजूर
माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंबर 3 अजमेर के न्यायधीश जगदीश जाणी ने वाहन चोर की जमानत मंजूर की है अभियुक्त महेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र गोवर्धन दास जाति बलाई निवासी आम का तालाब अजमेर की पैरवी अधिवक्ता धर्मेश मेहरा व संतोष जाटव ने की अभियोजन के अनुसार दिनांक 1/9/ 2020 को परिवादी विजय कुमार ने पुलिस थाना अलवर गेट पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका निजी वाहन घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है पुलिस के अनुसंधान में अभियुक्त महेश कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था अभियुक्त अधिवक्ता धर्मेश मेहरा व संतोष जाटव के तर्को से सहमत होते हुए अभियुक्त को जमानत का लाभ दिया गौरतलब है कि वाहन मोटरसाइकिल अभियुक्त के कब्जे से बरामद की गई थी ।।।।।
Comments
Post a Comment