शहर में टूटी पड़ी सड़कों और नालियों की हालत में सुधार कराया जाए- गोपाल गोयर वाल्मीकि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2020
|| अजमेर || शहर में सड़कों और नालियों के खराब हालत को देखते हुए गोपाल गोयर वाल्मीकि की ओर से शहर की हालत सुधारने के लिए ज्ञापन दिए गए उन्होंने बताया कि नसीराबाद बस स्टैंड पूरा कच्चे तौर पर बना हुआ है बस स्टैंड पर पक्की रोड या फिर सीमेंटेड रोड नहीं बनी हुई है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने नसीराबाद प्रशासन से रोडवेज बस स्टैंड को सुंदर बनाने की मांग की है साथ ही 181 पर बस स्टैंड के सुधार के लिए परिवार दर्ज करवाया है उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक की नसीराबाद को सुंदर बनाने की कोई मंशा नहीं है उनके कारण यात्रियों को कच्ची सड़क पर घूमना पड़ता है साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और संभागीय आयुक्त से निवेदन किया कि नसीराबाद बस स्टैंड को सुंदर बनाया जाए और अजमेर में टूटी पड़ी सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए जिसमें राजा साइकिल पेट्रोल पंप से लेकर 9 नंबर तक रोड की हालत खराब है वही अजय नगर चौराहे से आगे साईं मंदिर तक भी रोड की हालत को लेकर सही करवाने की मांग की गई ।।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर