राजेश टोपिया वाल्मीकि आपको अजमेर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-OCT-2020
|| अजमेर || राजेश टोपिया वाल्मीकि आपको अजमेर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गोय र वाल्मीकि ने सर्वसम्मति से आपको अजमेर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया वह राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य पद पर आपकी बाल्मीकि समाज में अच्छी पहचान है एवं सभी जाति बिरादरी में आप एक एलआईसी एजेंट है आपकी पहचान बहुत दूर-दूर तक है क्योंकि आपका यूनियन के अंदर भव्य स्वागत किया जाता है राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में आपको यूनियन की जिम्मेदारी की जाती है एवं अभी हाल ही में गोपाल गोय र को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अंदर अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद गहलोत सरकार द्वारा आप वाल्मीकि समाज के आशीर्वाद से मिलने वाला है क्यों जी वाल्मीकि एवं मांगीलाल जी आर्य बूटा सिंह जी एवं गहलोत सरकार के 2002 के अंदर अजमेर विधानसभा से नानकराम जगत राय को विधायक बना कर राजस्थान विधानसभा भेजा था अब आने वाले विधानसभा में अजमेर की दोनों विधानसभा कांग्रेस को जीता कर दी जाएगी आदरणीय युवा माननीय राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप गोयर वाल्मीकि ने हेलो सरकार से निवेदन किया है आपने अजमेर से गोपाल जी को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष मनोनीत किया जाए क्योंकि आने वाले विधानसभा में अजमेर की दोनों विधानसभा जिताने का हम सभी युवाओं का बर्ताव भाग दौड़ में कांग्रेस पार्टी को जिताने में सफल होंगे वाल्मीकि समाज राजस्थान प्रदेश से आपकी कांग्रेस के साथ है आप दोबारा गहलोत जी वाल्मीकि निवेदन करता है अजमेर से माननीय सचिन पायलट जी को राजस्थान का गृहमंत्री मनाया जाए सचिन पायलट साहब ने पूरे राजस्थान के अंदर कांग्रेस को जिताने में दिन-रात किए माननीय राहुल गांधी जी से निवेदन है गहलोत जी की सरकार में माननीय सचिन पायलट जी को गृह मंत्री बनाया जाए पूरे राजस्थान से मांग एवं राज्य के सभी आयोगों का अध्यक्ष बिठाए जाएं क्योंकि राजस्थान में रिक्त पद अध्यक्ष के खाली पड़े हैं आप द्वारा अभी राजस्थान लोकसभा का अजमेर अध्यक्ष बना है माननीय यादव साहब को बहुत-बहुत बधाई राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन की ओर से यादव सा अच्छा काम करेंगे अजमेर के अंदर मैं राजस्थान के अंदर के सदस्यों को भी बधाई हो इसी प्रकार राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष जो कि राजस्थान से गोपाल गोय र वाल्मीकि पूर्व सैनिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई मजदूर यूनियन मांगीलाल जी आर्य साहब द्वारा 2008 में गठन किया था
Comments
Post a Comment