राजस्थान शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा अजमेर अब्बासी समाज की संस्था के चुनाव निर्विरोध संपन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-OCT-2020
|| अजमेर || राजस्थान शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा अजमेर अब्बासी समाज की संस्था के अध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए सचिव पद के लिए एवं कोषाध्यक्ष पद के चुनाव नवाब का बेड़ा अजमेर के कम्युनिटी हॉल में निर्विरोध रूप से संपन्न कराए गए चुनाव अधिकारी श्री एडवोकेट समीर काले सचिव बार एसोसिएशन अजमेर और श्री एडवोकेट दीपक शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अजमेर द्वारा निर्विरोध विजय प्रत्याशी की घोषणा कम्युनिटी हॉल में मीडिया में समाज के मौजूद लोगों के समक्ष करी गई अध्यक्ष पद पर जनाब फिरोज अब्बासी उर्फ रशीद भाई समीर वाटर सप्लाई सचिव पद पर दीन मोहम्मद अब्बासी उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल जब्बार अब्बासी दरगाह कोषाध्यक्ष पद पर उमरदीन अब्बासी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा पर नियुक्ति पत्र दिया गया समाज के लोगों द्वारा इस मौके पर हाजी शकील अब्बासी को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और एडवोकेट फारूक अब्बासी को खान राजस्थान प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत
होने पर माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के अति विशिष्ट काम करने पर समाज के बुजुर्ग अब्दुल रहमान अजमेरी साहब मच्छु का बसी साहब हाजी मंजूर अली हाजी अब्दुल हफीज साहब अब्दुल नईम साहब और हुसैन चाचा वकील अहमद साहब का भी सम्मान किया गया अध्यक्ष फिरोज अब्बासी रशीद भाई ने बताया कि कमेटी एवं समाज के लिए हमेशा तन मन धन से तैयार खड़े रहेंगे और कमेटी को बहुत ऊंचाई पर लेकर पहुंचेंगे वह आप सब के सहयोग के साथ रहेंगे सहयोग के साथ रहेंगे मीडिया प्रभारी अजीज अब्बासी*
Comments
Post a Comment