मास्क को बनानी होगी आदत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ नया बाजार, गोल प्याऊ, चोपड़, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार में मास्क नही लगाए हुए राहगीरों ,दुकानदारों, ठेले वालो को मास्क लगाने का आग्रह करते हुए मास्क प्रदान किये । साथ ही आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया । सभी ने अपने हाथों में मास्क लगाने, आपस मे उचित दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने, हाथो को बार बार धोने आदि नारे लिखे तख्तियां ले रखी थी । इस अवसर पर प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment