लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो व अभिभावकों को मास्क लगाने के लिए समझाया गया
।||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित आंतेड स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो व अभिभावकों को मास्क लगाने के लिए समझाया गया । इस दौरान कोई भी बच्चे ने मास्क नही लगा रखा था । सबको मास्क देकर हमेशा लगाए रखने की हिदायत के साथ मास्क लगाने की अपील की । नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत समझाइस की गई । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवम प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी, लायन राजेश जादम मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment