लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सममेलन के द्वारा जिला प्रशासन के मास्क लगाओ अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सममेलन के द्वारा सूचना केंद्र चौराहा, इंडिया मोटर्स चौराहा, अग्रसेन सर्कल, आसपास के एरिये में जिला प्रशासन के मास्क लगाओ अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया । मास्क लगाने का आग्रह किया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखा था उन्हें मास्क देकर लगाए गए एवम हमेशा लगाए रखने का आग्रह किया । इस अवसर पर प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेंद्र गाँधी, गिर्राज अग्रवाल, हेमंत तायल, राकेश हटुका, दीपक अग्रवाल मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment