लायंस क्लब अजमेर आस्था ने श्री अरिहंत मानव सेवार्थ को रोगियों के उपयोग हेतु वाटर बेड भेंट किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री अरिहंत मानव सेवार्थ केंद्र जिसकी स्थापना आज शनिवार दिनाँक 17 अक्टूबर को प्रथम नवरात्रा पर्व के शुभ अवसर पर हुवा को रोगियों के लाभार्थ वाटर बेड समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भेंट किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के द्वीतीय उपाध्यक्ष लायन
घेवरचंद नाहर के संयोजन में आज इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर दिया गया
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी,उपाध्यक्ष द्वीतीय लायन घेवरचंद नाहर,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी सहित संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे
कार्यक्रम संयोजक लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि केंद्र पर रोगियों के जबतक उपयोग हेतु सर्जिकल पलंग,व्हील चेयर,एयर जेल,एयर बेड,वाकर,नेम्यूलाइज़र,ब्लड प्रेशर नापने की मशीन,ड्रिप स्टैंड,
आक्सीजन सिलेंडर आदि निशुल्क उपलब्ध रहेंगे
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment