जन-जन में लोकप्रिय होती अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन की भोजन सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-OCT-2020
|| अजमेर ||अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक श्री बाबूलाल साहू के नेतृत्व में एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से भोजन की नियमित रूप से वैशालीनगर स्थित हाट बाजार में चलाई जा रही शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा को जन जन का समर्थन मिल रहा हैं व अजमेर के समाजसेवी व भामाशाह इस सेवा में सहयोग करने को त्तपर हैं लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि अल सुबह से ही अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन की टीम अपने हाथों से शुद्धता से भोजन का निर्माण करते है व यहां आने वाले दिहाड़ी मजदूर,बीमार व लाचार व्यक्ति,रिक्शा व ठेला चालक,खानाबदोश एकाकी जीवन जी रहे व्यक्ति आदि को सम्मान के साथ भोजन करवा रहे है क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सानिध्य में आज की भोजन सेवा में समाजसेवी लायन राकेश कमलेश पालीवाल व क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन विनय लोढ़ा का सहयोग रहा
 अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के प्रबंधक बाबूलाल साहू ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि उनके फॉउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ही पीड़ित एवम जरूरतमन्दों की सेवा करना है एवम इस सेवा को जारी रखने हेतु अपार सहयोग मिल रहा हैं व अतिशीघ्र इनका विस्तार प्रस्तावित है 
आज की भोजन सेवा के वितरण कार्य मे क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, सचिव लायन रूपेश राठी, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, हरिओम साहू,
गणेश साहू,ज्योति कर्मवानी,मोहनसिंह पटेल,ज्योति कर्मबानी,
सुनीलकुमार सैनी शंकर साहू आदि ने सेवा दी
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न