जल ही जीवन है पर पेंटिंग्स व कविता प्रतियोगिता
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-OCT-2020
|| अजमेर || सेवा सप्ताह के दौरान लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति द्वारा जल संरक्षण पर एक पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता रखी जिसमे दस प्रतिभागियों ने भाग लेते हुवे जल संरक्षण पर पेंटिंग्स बनाई और कविताएं लिखी
क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर मंजुला जैन ने बताया कि श्रेष्ठ पेंटिंग निष्ठा जैन, देशना और अर्णव ने बनाई इन्हें क्लब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा कविता प्रतियोगिता में विधान ने लिखी जिसमे जल को भविष्य में कैसे बचाया जा सकता है के बारे में दर्शाया गया
लायन डॉक्टर मंजुला जैन
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment