एक उड़ान मासूमों के नाम संस्था द्वारा विजयदशमी पर कन्या पूजन एवं महाआरती

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-OCT-2020
|| अजमेर ||  एक उड़ान मासूमों के नाम संस्था द्वारा आज विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर हाथी खेड़ा स्थित चौथ माता मंदिर पर विशाल कन्या भोज एवं महा आरती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक आशीष सोनी ने बताया कि  101 कन्याओं को  कन्या भोज करा कर महा आरती का आयोजन किया गया एवं  कोरोनावायरस संक्रमण  से निजात पाने की  प्रार्थना की गई  एवं  सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए  कन्याओं को  कोरोनावायरस संक्रमण से जागरूक करते हुए  मास्क वितरित किए गए। 
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल संतोष  सिंह, हेमंत  लालवानी, प्रदीप मंगानी ,राव तुषार सिंह यादव राजेश  सोनी राजा साहू विजय सिंह रावत अनिल सिंह  आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर