डॉक्टर एम एल हिंडोलिया ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-OCT-2020
| |माउंट आबू || माउंट आबू स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सक के रूप में कार्यरत डॉ एम एल हिंडोलिया शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए कोरोनावायरस महामारी के दौरान एक मसीहा के रूप में साबित हुए हैं राजकिय चिकित्सालय में अधीक्षक एम एल हिंडोनिया अपने डॉक्टर स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर अपनी खुद की परवाह किए बगैर आने वाले प्रत्येक मरीज का शालीनता से  चेकअप किया साथ ही आवश्यकतानुसार जिस मरीज को बाहर के इलाज की आवश्यकता होती थी उन्हें उचित सलाह के साथ रेफर किया जिससे संक्रमित रोगियों को तुरंत इलाज मिल सका इस महामारी के दौरान डॉ हिंडोनिया ने अपने स्टाफ के साथ दिन-रात लोगों का इलाज कर सेवा देते नजर आए इनकी सेवा के कारण लोगों को इस महामारी से उभरने का मौका मिला डॉक्टर हिडोनिया ने अपने अधीक्षक होने का फर्ज निभाया वहीं चिकित्सकों तथा नर्सिग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया । डॉ हिंडोनिया ने अपने उच्च अधिकारियों एवं सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए अपनी सेवाएं दी।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर