भाजपा नेता मुन्ना मंसूरी ने आज मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर को मदार रेलवे स्टेशन के पास बने अन्डर पास में पानी भरा रहने से आमजन को आवाजाही में हो रही परेशानी से राहत प्रदान करने का ज्ञापन सौंपा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-OCT-2020
|| अजमेर ||  भाजपा नेता मुन्ना मंसूरी ने आज मण्डल रेल प्रबंधक अजमेर को मदार रेलवे स्टेशन के पास बने अन्डर पास में पानी भरा रहने से आमजन को आवाजाही में हो रही परेशानी से राहत प्रदान करने का ज्ञापन सौंपा! 
         मंसूरी ने ज्ञापन में बताया कि मदार रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या 42 के समीप बने अन्डर पास में बारिश बन्द होने के पश्चात भी पानी भरा रहता है इससे आमजन को पानी भरे रहने के कारण बड़ी कठिनाई हो रही है,साथ ही सभी धर्मों के अंतिम संस्कार के स्थल पर शवयात्रा ले जाने का एकमात्र यही रास्ता है ऐसे में अन्डर पास में पानी भरा रहने तथा कीचड़ होने के कारण गन्दे छीटे लगने से धार्मिक भावनाएँ भी आहत हो रही है तथा दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है इसलिए इसका मौका निरीक्षण कर आमजन को हो रही परेशानी का शीघ्र ही निवारण करने की मांग की है! 
           इस मौके पर मंसूरी के साथ स्थानीय निवासी गणेशी लाल जोशी, जाॅन फ्रांसीस, रमजान कुरैशी, प्रवीण राठोड़ मुकेश रावत, ओम जोरम इत्यादि साथ थे! 
                              भवदीय 
                         मुन्ना मंसूरी 
                  मोबाइल 8209722532


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर