बाईपास रोड पर नदी में गंदे पानी की निकासी के लिए पुलिया का काम स्वीकृत,,बाईपास जाने वाले ग्रामवासियों को बडी राहत ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-OCT-2020
|| दौराई || पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमति नसीम अख्तर इंसाफ ने दौराई ग्राम वासियों की मांग पर बाईपास रोड पर पुलिया निर्माण कार्य की अनुशंसा की अनुशंसा के आधार पर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी श्री विजय सिंह चौहान ने ग्राम दौराई मे 5 लाख की स्वीकृति निकल कर ग्राम वासियों को बडी राहत प्रदान की । देहात कांग्रेस कमेटी के सचिव सैय्यद आसिफ अली,जगदीश मंडरावलिया,पूर्व सरपंच आलम अली,पूर्व उप सरपंच कालू अली,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव नवाब अली,रफिक हुसैन,औकांर चन्द गुर्जर, रामलाल गुर्जर,इस्माइल खान,सुल्तान अली, फारूक़ खान,मन्सूर अहमद ,शब्बीर हुसैन सहित सभी ग्रामवासियों ने पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कार्य का नाम
ग्राम दौराई से बाईपास रोड पर गंदे पानी की निकासी हेतु पुलिया निर्माण कार्य ।
Comments
Post a Comment