बच्चो को किया जागरूक कोरोना संक्रमण को ना ले हल्के में
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशील कॉलोनी के विभिन्न इलाकों में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन के मास्क लगाओ अभियान के तहत इन क्षेत्रों के बच्चो को मास्क लगाने का आग्रह किया गया । जो बच्चे मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए एवम हमेशा लगाए रखने के लिए समझाया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवम लायन नयनासिंह ने बच्चो के अभिभावकों को भी मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईस की गई । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि इस दौरान 45 मास्क प्रदान किये गए ।
Comments
Post a Comment