अन्नपूर्णा फाउंडेशन को इनकम टैक्स विभाग से मिला सर्टिफिकेट, अब असहाय गरीब मजदूर जरूरतमंदो के लिए की जा रही भोजन सेवा का ग्रामीण क्षेत्रों में भी भामाशाह के सहयोग से विस्तार किया जाएगा ,

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2020
|| अजमेर || अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन को इनकम टैक्स विभाग के सेक्शन 80G, (5)(vi)और 12AA के तहत छूट का प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है
अब इस संस्था को गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों के लिए की जा रही अन्नपूर्णा भोजन सेवा और गरीब बच्चों को निशुल्क नए कपड़े वितरण और महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निशुल्क सिलाई कढ़ाई बुनाई सेंटर शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता देने वाले भामाशाहो के लिए इनकम टैक्स से छूट मिलना शुरू हो जाएगी, उनकी सहायता से अब अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन सेवा का ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार कर सकेगी, इस संदर्भ में अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी हरिओम साहू ने बताया कि लोक डाउन लगने के बाद से ही अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन(पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) के माध्यम से अजमेर जिले के विभिन्न हिस्सों में हजारों जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन इनकम टैक्स के उक्त सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से भामाशाहो द्वारा गरीब, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों के लिए की जा रही सेवा कार्यों में सहयोग करने में कमी महसूस की जा रही थी, 
इस संदर्भ में अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि सहयोग सहायता हेतु इनकम टैक्स में छूट का सर्टिफिकेट मिलने के कारण जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अब इस फाउंडेशन से जुड़े हुए और अन्य सहयोग करने वाले भामाशाहो से अधिकतम सहायता मिलने पर अन्नपूर्णा सेवा फाऊंडेशन को अब गरीब, जरूरतमंद, असहाय, बुजुर्गों के लिए की जा रही है निशुल्क भोजन टिफिन सेवा के लिए भी सुचारू रूप से सहयोग मिलना शुरू हो जाएगा,
इसके साथ ही अजमेर जिले में और विभिन्न कच्ची बस्तियों तथा दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले में गरीब मजदूर जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही 5 रुपए में सबको भोजन व्यवस्था करने में अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन को जरूर संबल मिलेगा, 
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चार्टर्ड अकाउंटेंट सतीश शिवनानी ने आज फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू को उपरोक्त सर्टिफिकेट सौंपा, इस अवसर पर समाजसेवी लायंस क्लब आस्था अजमेर के पूर्व संभागीय अध्यक्ष अतुल पाटनी ने कहा की अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा गरीब मजदूरों असहाय जरूरतमंदों की जो सेवा की जा रही है रही है वह सराहनीय है आशा है इनकम टैक्स के इस सर्टिफिकेट मिलने के बाद फाउंडेशन द्वारा और गति से लोगों की सेवा कार्य करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी,
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति युवामहिला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी, 
वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पालीवाल,
हरिओम साहू ,पदम चंद जैन,राकेश गोयल, अशोक जैन वर्धमान, 
ज्योति कर्मवानी, सुनील कुमार सैनी, दिनेश गोस्वामी ,सीताराम मोदानी, 
रामा शंकर अग्रवाल, विकास जैन आदि समाज सेवक भी मौजूद थे ,


बाबूलाल साहू,
चेयरमैन ,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन ,
8619189143,


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर