#AJMER_NEWS वृद्धजन ही हमारी नीव है इनका सम्मान करना हमारा दायित्व
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-OCT-2020
|| अजमेर || लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज पांचवे दिन नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति द्वारा 10 बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया गया लायंस क्लब अजमेर नारीशक्ति की अध्यक्ष लायन डॉक्टर मंजुला जैन द्वारा करोना कॉल को ध्यान में रखते हुवे सोशियल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुवे अंबेडकर नगर में रहने वाली ऐसी बुजुर्ग महिलाओ के निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया जिन्होंने अपने समय मे समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किये संम्मानित होने वाली महिलाओं में 90 वर्षीय झंकार देवी,कोयली देवी व राधा देवी सहित अन्य वृद्ध महिलाओ का माल्यार्पण कर, श्रीफल भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया साथ ही फ्रूट्स व खाद्यसामग्री की सेवा दी गई
लायन मंजुला जैन
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment