#AJMER_NEWS पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य-डॉक्टर पटौदी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-OCT-2020
|| अजमेर || जैन संत 108 श्री चिन्मयसागर जी महाराज (जंगल वाले बाबा) के समाधि दिवस के अवसर पर  श्री चिन्मयसागर चेरिटेबल ट्रस्ट एवम वर्ल्ड जैन डॉक्टर फोरम द्वारा लायंस क्लब अजमेर आस्था व श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के सहयोग से कृष्णा गार्डन,महाराणा प्रतापनगर कोटड़ा स्थित नीलकंठ नागेश्वर महादेव मंदिर में पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया गया 
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि डॉक्टर सनत पाटोदी,डॉक्टर वीना पाटोदी के मुख्य आथित्य में व क्लब कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी के संयोजन में आज बील,पीपल,आंवला,
रुद्राक्ष व नीम आदि के पौधे रोपे गए व सभी पौधों के लिए नियमित पानी व खाद आदि की व्यवस्था की गई 
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि गार्डन व मंदिर के विशाल प्रांगण  में क्लब द्वारा पूर्व में भी सघन वृक्षारोपण किया गया है जिसकी नियमित देखभाल की जा रही हैं
इस अवसर पर डॉक्टर सनत पाटोदी, डॉक्टर वीना पाटोदी,क्लब कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी,लायन मंजू सोनी,क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी श्री दिगम्बर जैन युवमहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेश ओझा,वन विभाग से सेवा   निवृत्त गंगासिंह जी ने सेवा दी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर